मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र-गोरखपुर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी ने सिवान की सभा से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर किया। उक्त ट्रेन को मोतिहारी में सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि भारतीय रेल केवल एक परिवहन माध्यम नहीं बल्कि राष्ट्र की जीवनरेखा है जो लोगों, शहरों और उनकी आकांक्षाओं को जोड़ती है। वर्ष 2014 से गतिशील नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों के तहत भारतीय रेल ने एक ऐतिहासिक परिवर्तन का अनुभव किया है। ऐसा परिवर्तन जो आधुनिकीकरण, सुरक्षा, स्थिरता और सेवा उत्कृष्टता को एक साथ जोड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि वंद...