बगहा, जून 21 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन पर शुक्रवार की शाम में वंदे भारत ट्रेन शुभारम्भ ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। इसके लिए जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौके पर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का चंपारण होकर गुजरना गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश व राज्य के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। विधायक रश्मि वर्मा ने नरकटियागंज जंक्शन होकर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाप्रबंधक एवं डीआरएम विनय श्रीवास्तव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एलपीएम राजीव रंजन कुमार, सहायक अरुण कुमार एवं ट्रेन मैनेजर आरए यादव का अभिनंदन किया गया। मौके पर भाजपा नेता मदन मोहन मिश्रा उर्फ राजन...