नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने अपने यात्रियों को एक और खुशखबरी दी है। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए अब कश्मीरी शाकाहारी व्यंजन भी परोसा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। आईआरसीटीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया, 'हम कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में स्थानीय व्यंजन परोसने की योजना पर काम कर रहे हैं, जो जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।' यह भी पढ़ें- 40 साल बाद कनाडा ने हरा कर दिया भारत का जख्म, कौन है कनिष्क हमले का 'मिस्टर X'? यह भी पढ़ें- शशि थरूर ने कांग्रेस को दिया एक और झटका? PM मोदी की तारीफ, बोले- वे भारत के लिए. आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया, 'यात्री नाश्ते में अम्बल कद्दू, बबरू और जम्मू पराठा जैसे लोकप्र...