मोतिहारी, जुलाई 3 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। रेलखंड के महवल व कपरपुरा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की आरपीएफ ने पहचान कर ली है। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की स्पष्ट तस्वीर दिख रही है। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित किये गए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। मालूम हो कि 27 जून को महवल व मोतीपुर स्टेशन के बीच तथा 30 जून को महवल व कपरपुरा स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया था। जिससे ट्रेन की कांच क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि गनीमत रहा कि यात्री बाल-बाल बच गए। पथराव में किसी यात्री को कोई चोट नही पहुंची। बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा कारणों से उच्च गुणवत्...