बगहा, जुलाई 17 -- बगहा/नरकटियागंज। नप्र/हिंस । गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली वंदेभारत 26502 डाउन ट्रेन पर बुधवार की सुबह बगहा रेलवे स्टेशन की आगे ढंढ़ी के पास पथराव करने के मामले में रेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इस घटना में वंदे भारत ट्रेन की एक बोगी का सीसा क्षतग्रिस्त हो गया था। महज संयोग रहा कि किसी यात्री को क्षति नहीं पहुंची। हैरानी इस बात को लेकर हुई की इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन के सीसे के टूटने की घटना के प्रति स्थानीय अधिकारी अनभज्ञिता जाहिर करते रहे। इससे प्रीमियम ट्रेन पर पथराव से रेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने घटना से साफ साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। इसकी जानकारी आरपीएफ को नहीं है। वहीं बगहा के स्टेशन मास्टर राजन कुमार ने बताया कि वंद...