बिजनौर, दिसम्बर 4 -- नजीबाबाद। सहारनपुर लखनऊ वन्दे भारत ट्रेन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब सुबह सहारनपुर से और दोपहर बाद लखनऊ से चलेगी। ये ट्रेन लखनऊ जंक्शन की जगह गोमती नगर जाएगी और डालीगंज में अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है। आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्देभारत ट्रेन का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया था। लेकिन ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका था। रेलवे सूत्रों की माने तो ट्रेन का संचालन टाइम टेबल निर्धारण के कारण रुका हुआ था। रेलवे के अनुसार परिचालन एक महीने की कशमकश में अब शुरू होने जा रहा है। बताया गया कि सहारनपुर से प्रात 05.05 बजे चलकर दोपहर 02 बजकर 05 मिनट पर लखनऊ गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से सहारनपुर के लिये अपराह्न 03 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और सहारनपुर रात्रि 11बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी...