उरई, नवम्बर 14 -- उरई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसएस एसके खरे को दिया। इसमें गोरखपुर मुंबई को सीधे जोड़ने वाले कानपुर झांसी रेलमार्ग से वंदे भारत टे्रन का संचालन कराए जाने की मांग उठाई। इसका ठहराव उरई स्टेशन किया जाए। इसके अलावा नई दिल्ली के लिए भी सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा गया। पदाधिकारियों ने कहा कि यह दोनों टे्रनों का संचालन होने से रेलवे को अच्छा खासा राजस्व भी मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में केदार भारद्वाज, संजीव सिपौल्यिा, बलवीर सोनी,रामकुमार तिवारी, संजय सोहाने, ब्रजेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार, शिवदयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...