बगहा, जून 21 -- बेतिया, निज संवाददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन शुक्रवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया सांसद के अथक प्रयास से ही इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन का उद्घाटन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सांसद ने बेतिया लोक सभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया है जो कीर्तमान है। उद्घाटन के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रेल परामर्श दात्री सदस्य राहुल चतुर्वेदी ने विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन रेल अधिकारियों को दिया। समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव एवं रेल अधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे, पन्ना लाल सा...