भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। वंदे भारत ट्रेन की जद में आने से 60 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया। महिला की पहचान का प्रयास जारी है। ऊंज थाना क्षेत्र पूर्वोत्तर रेलवे के भीटी के पास पिलर संख्या किलोमीटर 276/19-21 के पास एक अज्ञात महिला गाड़ी की जद में आ गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला शनिवार को दिन में करीब 10 बजे रेलवे लाइन के पास इधर-उधर टहल रही थी। लोगों से सोचा कि आसपास के गांवों की महिला होगी। किसी काम से खेत के लिए निकली होंगे। 10 मिनट बाद वंदे भारत की जद में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद एकत्रित लोगों ने पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक ऊंज मौके पर पहुंचे। बताया कि...