प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर से प्रयागराज आ रही कि वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) के दो कोच का कांच चटका हुआ मिला। किसी ने ट्रेन पर पथराव किया या कांच अपने आप चटक गया, यह पता नहीं चला। अब ट्रेन में लगे कैमरे की फुटेज की जांच के बाद इसका पता चलेगा। देर रात तक इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह ट्रेन नंबर 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चली थी। चर्चा है कि दोपहर में फाफामऊ से गंगा ब्रिज के बीच में किसी व्यक्ति ने पत्थर मार दिया जिससे कोच संख्या सी-2 के सीट नंबर 23, 24 और सी-4 के सीट नंबर 33, 34 का कांच चटक गया। जिस सीट पर पत्थर लगा, वह सीट खाली होने के कारण किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन अपने समय पर प्रयागराज आ गई। आरपीएफ का कहना था कि रेलवे की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं ...