सहारनपुर, नवम्बर 8 -- स्थानीय लोगों ने सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग उठाई है। उनका कहना है कि वर्तमान शेड्यूल के अनुसार ट्रेन लखनऊ से सुबह पांच बजे चलकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सहारनपुर पहुंचती है, जबकि वापसी में दोपहर तीन बजे सहारनपुर से चलकर रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समय यात्रियों के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने मांग की है कि ट्रेन का शेड्यूल बदलकर सुबह 5 बजे सहारनपुर से रवाना होने और दोपहर 3 बजे लखनऊ से वापसी का समय तय किया जाए। इससे सहारनपुर से लखनऊ जाने वाले यात्री दिनभर अपने कार्य निपटाकर शाम तक वापसी कर सकेंगे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि वे जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर ट्रेन का समय परिवर्तन कराने की मांग रखेंगे। यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि उनकी यह मांग शीघ्र पू...