बदायूं, नवम्बर 21 -- दातागंज। ब्लूमिंगडेल स्कूल, दातागंज में वंदेमातरम सप्ताह में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ वंदेमातरम का गायन किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा कि वंदेमातरम कोई सामान्य गीत नहीं है बल्कि यह हिन्दुस्तान का स्वर है, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है। देश को आजादी दिलाने के लिए भारत माता के असंख्य वीरों ने वंदेमातरम बोल-बोलकर फांसी का फंदा चूम लिया। विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा ने वंदेमातरम गायन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्द...