कानपुर, नवम्बर 5 -- वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर भाजपा सामूहिक गान का आयोजन करेगी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कांग्रेस ने राष्ट्रगान निरंतर अधूरा गान कराया। भाजपा राष्ट्रभक्ति और एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत यूपी के 18 जिलों में 7 नवंबर को सामूहिक वंदेमारतम का गान कराएगी। 18 जिलों में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के दो यानी कि कानपुर उत्तर और झांसी महानगर में वंदेमातरम का गायन कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रगान के जरिए देश की एकता औऱ अखंडता को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। अभियान के क्षेत्रीय संयोजक एवं महानगर संयोजकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की संयोजक नियुक्त किया गया है। उत्तर में जिला मंत्री अनुपम मिश्र, कानपुर महान...