सोनभद्र, नवम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढी राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की भारी उपस्थिति में सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत का गायन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामसकल ने कहा कि यह गीत भारत वर्ष की एकता का संदेश है। इस गीत को गाकर हमारे स्वतंत्रा संग्राम के महान सेनानियों ने देश को जगाने का समन्वित प्रयास किया। परिणाम स्वरूप आज हम सब आजाद है। अध्यक्षता कर रहे संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने कहा कि 1875 में रचित इस गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आज यह सामूहिक गायन हो रहा है। इसका प्रमाण है कि यह गीत आज भी प्रासंगिक है। देश को जीवंत मां का सम्मान देने वाला दुनियाभर में भारत वर्ष इकलौता देश है। आज पूरा देश झूम कर यह गीत महोत्सव की तरह गा रहा है। इस ...