कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता वाराणसी से आगरा कैंट जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में भोजन और पानी समय पर न दिए जाने पर यात्रियों ने हंगामा किया। कानपुर से पहले यात्रियों से हंगामा किया तो उन्हें पानी और नाश्ता दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने रेल सेवा पर शिकायत की है। साथ ही, एक्स पर सूचना भेज आपत्ति जताई। लिखा कि पैसे देने के बाद भी इस तरह की दिक्कतें आना शर्म की बात है। चकेरी निवासी एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्हें वाराणसी से कानपुर आना था। बनारस से आगरा कैंट जाने वाली 20175 वंदेभारत एक्सप्रेस के सी-5 कोच में 16 नंबर सीट पर आरक्षण था। ट्रेन 03:10 बजे रवाना हुई लेकिन कोच में किसी भी यात्री को पानी की बोतल तक नहीं दी गई। कानपुर से पहले मलवां के आसपास तक ट्रेन पहुंच गई। नाश्ता तक नहीं दिया गया। इस पर यात्र...