हाजीपुर, जून 23 -- हाजीपुर । निज संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी (रा) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद चिराग पासवान के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के विशेष प्रयास से हाजीपुरवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन पाटलिपुत्रा से चलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। यह सौगात देने के लिए लोजपा (रा.) वैशाली परिवार एवं हाजीपुर वासीयों की ओर से केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव एवं केन्द्रीय मंत्री सह सांसद हाजीपुर चिराग पासवान का आभार व्यक्त गया है। प्रेस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश...