सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद। कोतवाली देवबंद क्षेत्र में भायला फाटक के निकट एक युवक की वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक देहरादून से चलकर आनंद विहार जाने वाली वंदेभारत ट्रेन जब देवबंद से भायला फाटक के निकट पहुंची तो ट्रैक के पास टहल रहा एक युवक चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी और डायल 112 पर तैनात पुलिस ने लोगों को बुलाकर युवक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक के गले पर दाईं ओर तीन स्टार के टैटू बने हुए हैं। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...