बागेश्वर, नवम्बर 16 -- बागेश्वर। जिले में इस बार जाड़ों में भी जंगल सुरक्षित नहीं हैं। रविवार की सुबह चंडिका मंदिर से लगी पहाड़ियों में आग लग गई। आग रिहायशी इलाके की तरफ बढ़ने लगी। इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग को दी है। रेंजर केएन पांडेय ने बताया कि सूचना के बाद आग बुझाने के लिए वन कर्मियों को रवाना कर दिया है। जल्द आग पर काबू पाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...