प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- फाफामऊ। गोहरी स्थित बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्री प्राइमरी सेक्शन का वार्षिक उत्सव 'वंडर किड्स फिएस्टा' गुरुवार को स्कूल परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीबी सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। स्कूल के बच्चों ने मंडला योगा, कथक फ्यूजन एवं संयुक्त परिवार के महत्व पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय के मैनेजर रंजीत सिंह ने बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव और अध्यापक अध्यापिकाएं सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...