गिरडीह, मई 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर डुमरी प्रखण्ड में राशन कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र राशन कार्ड बनवाने तथा जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है उसे जुड़वाने की अनुरोध किया है। कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनका राशन कार्ड नहीं रहने तथा राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ने से आयुष्मान भारत के तहत गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इसके अलावा राशन कार्ड में नाम नहीं रहने से मंईयां सम्मान योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा कई ऐसे कार्य हैं जहां राशन कार्ड की अति आवश्यकता पड़ती है परंतु राशन कार्ड नहीं रहने से लोगों का काम नहीं हो पता है। समस्याओं को सुनने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आश्वासन दिया और कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित ...