अररिया, मई 6 -- कुर्साकांटा। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में महादलित टोलों में लगने वाले विकास शिविर के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने कहा कि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला में 22 प्रकार के योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ से वंचित लाभुकों को आवेदन लेकर उसका निष्पादन जल्द सुनिश्चित करें। यह ध्यान रहे कि कोई भी परिवार किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे। मौके पर सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमिति मिश्रा, बीडब्लूओ कलश कुमार, मनरेगा पीओ सतीश कुमार सिंह, बीसी श्याम नंदन प्रसाद के अलावे विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...