पिथौरागढ़, अक्टूबर 6 -- डीडीहाट। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से जल्द चिन्हीकरण करने की मांग उठाई है। डीडीहाट टीआरसी में राज्य निर्माण सेनानी संगठन के कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी ने तरुण पाल को डीडीहाट का अध्यक्ष घोषित किया। इस दौरान गोविंद सिंह रावत, सुनील शाह, दीवान शाही, शेर सिंह शाही, अर्जुन कन्याल, दिनेश जोशी, जगदीश जोशी, हरीश कुंवर, जगत सिंह ठकुराठी, आन सिंह धामी, नवीन सिंह कफलिया,महिपाल कफलिया, ललित धामी, जगत मुनोला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...