गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- फुलवरिया। अब फुलवरिया प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल जाने से वंचित बच्चों का नामांकन करेंगे। इसके लिए शनिवार को बीआरसी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडब्ल्यूओ सह बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने की। बीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन संबंधित विद्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हेड मास्टर अपने सहयोगी शिक्षक के साथ घर-घर सर्वेक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...