गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की सामाजिक शैक्षिक पहल ज्ञान यात्रा के तहत आयोजित 30 घंटे के डिजिटल शिक्षा अभियान के पूरे होने पर शनिवार को गांधी आइडियल स्कूल में सम्मान समारोह हुआ। अभियान समाज के वंचित वर्ग के छात्रों को कंप्यूटर और डिजिटल साक्षरता से जोड़कर सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यार्थियों अनाया, अभि कौशिक, वर्णिका, वार्तिका, निधि झा और याशु तोमर के स्वागत प्रस्तुति से हुआ। समारोह में पार्षद उदित मोहन गर्ग, स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ गुप्ता और प्रधानाचार्या सुगंधा गुप्ता उपस्थिति रहीं। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से डॉ. वरुणा गुप्ता, डॉ. मंजुला शानभोग और अन्य को उनके योगदान के लिए प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...