आरा, अगस्त 26 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड की 21 पंचायतों में बाढ़ से पीड़ित सूची में नाम रहने के बाद भी अनुदान राशि नहीं मिलने वाले लाभुकों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी बड़हरा सीओ ने दी है । उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2016 व 2019 में बाढ़ आने के दौरान पीड़ितों को इसका लाभ मिला था। इसका बैंक आदि जगहों पर प्रमाण है। विगत वर्ष 2024 में बाढ़ आने के बाद इससे वंचित लोगों को सरकारी स्तर पर आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि किसी त्रुटि के कारण मिलनी बंद हो गयी थी। इसका दंश आज भी पीड़ितों को झेलना पड़ रहा है। सीओ ने बताया कि बाढ़ पीड़ित सूची में नाम रहने के बाद भी अनुदान राशि नहीं मिलने वाले पीड़ितों को माह के अंतिम दिन के पहले अपना आवेदन पूरे कागजात के साथ अंचल कार्यालय या अपने विश्वासी पंचायत प्रतिनिधियों के पास जमा...