बगहा, अप्रैल 25 -- बेतिया। चनपटिया के मोहछी नैन गांव के प्रमोद महतो व नौतन खुर्द के छोटा सेमरा वार्ड 2 निवासी लड्डू पासवान की बेटी की शादी को संपन्न कराने में भाजपा नेता प्रतीक एडविन शर्मा आगे आए हैं। श्री शर्मा ने ग्रामीणों के जानकारी देने पर दोनों परिवारों को सहायता उपलब्ध करायी है। बारात को खिलाने-पिलाने के सामान की व्यवस्था कर दोनों परिवार को सुपूर्द किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...