गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- खानपुर। ईशोपुर स्थित रामकरन पीजी कॉलेज परिसर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. रामकरन यादव (दादा) की 13वीं पुण्यतिथि सोमवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और समाजसेवा के प्रति उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. रामकरन सिंह यादव ने जीवनभर गरीबों, किसानों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनके आदर्श आज भी हमे समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व एमएलसी डॉ. विजय यादव ने उनके सरल स्वभाव, गांधीवादी विचारधारा और संगठन क्षमता को याद करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन को मजबूत बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस दौरान राधेमोहन सिंह, हीरा सिंह यादव, देवर...