मधुबनी, जून 9 -- पंडौल । लड़की के गायब करने को लेकर पंडौल थाना में सोमवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके आधार पर एक आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में थाना क्षेत्र निवासी लड़की के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि घटना सुबह पांच बजे की है। होमगार्ड की तैयारी के लिए लड़की घर से निकली थी। इस बीच पता चला कि गौसनगर थाना राजनगर के चांद टोला निवासी एक युवक के साथ देखा गया था। उक्त गुम हुई लड़की की सूचना मिलने के बाद पंडौल थाना में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पंडौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...