बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। बलथर के पुरुषोतीपुर ढाला के समीप बस ड्राइवर मझौलिया के पाटबंदी निवासी दीपक गुंजन पटेल की हत्या पुरुषोतीपुर रेलवे ढाला के पास किसी लड़की ने करवायी है। यह खुलासा मृतक की मां मंतुरा देवी ने बलथर थाने में एफआईआर दर्ज करा की है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मझौलिया के पाटबंदी निवासी मंतुरा देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना बीते 6 जुलाई की रात की है। इस मामले में पुलिस की टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से छानबीन कर रही है। एफआईआर में मंतुरा ने बताया है कि उनका बेटा बस को गैरेज में लगाकर मनुआपुल के सियारोसती स्थित ससुराल में पत्नी से मिलने गया था। 6 जुलाई की शाम सात बजे से उसने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह किसी से मिलने पुरुषोतीपुर जा रहा है। नौ बजे रात तक वापस आ जाएगा। रात ...