सोनभद्र, अप्रैल 25 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले मे पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया गया। नाबालिग लड़की के पिता ने कोतवाली मे तहरीर देकर एक युवक पर बहला-फुसलाकर उसकी पुत्री को साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए खरुआंव गांव के रहने वाले विष्णु को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। साथ में बरामद अपहृता को महिला पुलिस अभिरक्षा में डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...