बगहा, जून 3 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाने के एक गांव से लड़की का अपहरण कर लिया गया है। घटना 1 जून की है। मामले में लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें डीके शिकारपुर गांव निवासी हिमांशु यादव, मंशा कुमारी, मंजू देवी आदि को आरोपित किया गया है। आरोपित ने घटना के दिन उसकी लड़की को शादी की नीयत से बहलाकर भगा ले गया है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...