मोतिहारी, जुलाई 22 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की अपहरण कर लिया गया है। मामले में अगवा लड़की की मां ने थाना मे आवेदन दिया है। उसने कहा है कि रात मे शौच करने उसकी लड़की घर से बाहर गयी थी. जहां से नहीं लौटी। खोजबीन मे मालूम हुआ कि कृतपुर मठिया के राजबली पासवान का पुत्र नीरज कुमार उसे बहलाफुसलाकर अगवा कर लिया है। जब उसके घर पूछने गयी तो नीरज, उसकी माँ कातिला देवी व बहन निशा गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गयी। मारपीट मे वह व उसकी छोटी पुत्री जख्मी हो गयी। मामले मे पुलिस एफआईआर दर्ज कर अगवा लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी मे जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...