बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया है। घटना उस वक्त घटी जब लड़की शौच करने के लिए घर से बाहर गई थी। लड़की को बहला फुसला कर शादी की नीयत से अगवा कर लिया गया है। चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के पिता ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर से शौच के लिए सरेह में गई थी। इसी दौरान चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव वार्ड तीन निवासी मनीष कुमार, प्रदीप कुमार समेत अन्य नामजद आरोपित उनकी बेटी को बहला फुसला कर शादी की नियत से भगा ले गए। एक अज्ञात लड़का बाइक से लड़की को लेकर गयाा। परिजनों ने अपने स्तर से लड़की की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...