लखीसराय, जून 15 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी में शनिवार को विभागीय निर्देश के अनुसार 9 से 14 साल की लड़कियों तथा किशोरियों को एचपीवी, कैंसर का टीका लगाया गया। प्रभार में रह रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा. मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार एवं राजेश प्रमाणिक, सौरभ सुमन, विकास कुमार आदि की देख रेख में टीकाकरण कार्य किया गया। चंदा कुमारी समेत अन्य एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। विभिन्न पंचायतों की फैसीलेटर आशा कार्यकर्ताओं के साथ आई हुई थी। खासकर आशा कार्यकर्ताओं के परिवार की इस उम्र की लड़कियों व किशोरियों को टीका दिया गया। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता के परिवार के इर्द गिर्द टोले की लड़कियों को भी टीका दिया गया। शुरू से ही टीकाकरण कराने वाली लड़कियों की संख्या ज्यादा रही। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक ...