साहिबगंज, दिसम्बर 15 -- साहिबगंज। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से सोमवार को लौह पुरुष पटेल को किया भावपूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर शहर के पटेल चौक पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर महासभा के सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल की ओर से देश के नवनिर्माण में किये गये योगदान, उनके कार्य व सिद्धांत आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। उनके एकता के सिद्धांत को अपनाने का सभी से अपील किया गया। मौके पर प्रमेलाल उर्फ मंटा मंडल, जय प्रकाश सिन्हा, जयप्रकाश सिंह, रमन कुमार,अजय चौधरी, संजय पटेल, संजय सिंह, किशोर सिन्हा, अरविन्द सिन्हा, पंकज सिन्हा, दीपक सिंहा, हरेन्द्र नाथ राय, शिवचरण सिन्हा, मिथिलेश सिंह, सुबोध सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...