प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शनिवार को क्षेत्र में एकता यात्रा के बाद जनसभा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल उपस्थित रहीं। इसके अलावा जिले के प्रभारी व प्रयागराज के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, नीरज ओझा, सत्यम ओझा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। केशरी देवी पटेल ने कहा कि देश में यदि किसी नेता ने सरदार पटेल के योगदान को उचित सम्मान दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं, धीरज ओझा ने बताया कि सरदार पटेल एकता यात्रा सुवंसा में निकाली गई। जिसमें लोगों ने लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राकेश सोमवंशी, बिपिन मिश्र, चंदन शुक्ल, रमेश शुक्ला, प्रमोद तिवारी,अमरेश मिश्र, राकेश मिश्र,अनिल बैद्य आदि लोग उपस्थित रहे।...