छपरा, नवम्बर 25 -- छपरा, एक संवाददाता। जेपी महिला कॉलेज में मंगलवार को लौह तत्व की कमी पर परिचर्चा हुई। अध्यक्षता डॉ शबाना मलिक ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी व सेहत केंद्र समन्वयक डॉ बिंदी कुमारी के नेतृत्व में परिचर्चा किया गया। परिचर्चा के दौरान डॉ प्रियंका मिश्रा ने छात्राओं को बताया कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि आयरन की कमी को एक पोषण संबंधी समस्या नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य ,हमारी क्षमता ,हमारे परिवार और हमारे राष्ट्र की प्रगति पर सीधा प्रभाव डालने वाली चुनौती है। डॉ मुग्धा ने छात्राओं को खून की कमी से होने वाले रोगों के लिए मूल बातों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ मनीषा व डॉ मंजुलता ने समेत डॉ बबीता वर्धन, डॉ अनिता गौतम, डॉ नमिता किशोर , डॉ० बबीता सिंह , डॉ० प्रतिभा रिछारिया एवं छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल ...