मुंगेर, जुलाई 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में दिन दिनों के चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। पुलिस ना तो चोर की शिनाख्त कर पा रही है और ना ही पीड़ितों को चोरी की गयी सामानों की बरामदगी ही की है। ऐसे में लोगों को आदर्श थाना जामलपुर पुलिस की शिथिलता और सुस्त गश्ती से न्याय की आस भी अब बेकार है। इधर, राविवार की रात्रि चोर गिरोह ने एक बार फिर से आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर स्थित रेलवे उपस्वास्थ्य केंद्र को निशाना बनाया। चोरों ने यहां उपस्वास्थ्य केंद्र की खिड़की का रड की चोरी कर ली है। हालांकि रड की चोरी के बाद अंदर प्रवेश करने की भरकस कोशिश की, लेकिन चोर सफल नहीं हो सका। सोमवार की सुबह जब उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने के लिए चीफ फर्मासिस्ट एस. कुमार पहुंचे तो देखा कि खिड़की की रड की चोरी कर ली गयी है। उन्होंने इसकी जानकारी ...