छपरा, मई 12 -- तरैया , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लौवा गांव में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से फुसनुमा तीन घर जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में असलम मियां, इब्राहिम मियां, राजक मियां शामिल हैं। अग्निकांड में कपड़ा,अनाज,बर्तन व बारह हजार रूपये सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। घटना की सूचना पाकर अग्निशामक वाहन पहुंचा व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उक्त घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया बीर बहादुर राय ,बीडीसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर सहायता दिलाने की मांग की है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। निमिया के डाढ मईया लावेली झुलुवआ से दरियापुर। स्थानीय मंदिर में दुर्गा माता की प्राण प्रतिष्ठा पर रविवार की रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। तुनक तन...