चाईबासा, दिसम्बर 19 -- गुवा, संवाददाता। बीते दिनों झारखंड यूथ इंटक के पदाधिकारियों के गुवा दौरे के दौरान नुईया स्थित लौवा बस्ती का भ्रमण किया गया था। इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पूर्व लौवा बस्ती के ग्रामीणों ने झारखंड यूथ इंटक के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां को बताया था कि बस्ती में करीब 25 परिवार निवास करते हैं, लेकिन आज तक वहां बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में सुरेश सावैयां ने संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराने को लेकर लिखित आवेदन सौंपा था। इसके बाद बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली पहुंचाने के लिए खंभे गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...