गोड्डा, फरवरी 18 -- सुन्दरपहाड़ी। प्रखंड के ग्राम भालूका का लावाडीह नदी किनारे ग्राम भालूका सुन्दरमोर निवासी उपेंद्र हांसदा उम्र 20 वर्ष का शव मिला । मृतक युवक उपेंद्र हांसदा के चेहरे पर चाकू का निशान और पत्थर से कुचल कर मारने का निशान पाया गया है। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई बेटा राम हांसदा के द्वारा सुन्दरपहाडी थाना में अज्ञात हत्यारा के विरुद्ध मामला को लेकर आवेदन दिया दिया गया है। घटना को लेकर एस डी पी ओ गोड्डा और थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने सुन्दरपहाड़ी थाना में घटना को लेकर भलूका सुन्दरमोर के प्रधान श्रीलाल मुर्मू, मुखिया रीना सोरेन एवं वार्ड सदस्य आगस हांसदा से जानकारी लेने के उपरांत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घटना को लेकर एस डी पी और एवं थाना प्रभारी ने कहा मामला का निष्पादन जल्द कर लिया जायेगा और हत्यारा को भी जल्द ही पकड़ लिय...