बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया/लौरिया, हिसं/एसं। लौरिया की गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली वार्ड-6 निवासी राजू राम (38) व मझौलिया के सरिसवा में महछी गांव निवासी कृष्णा प्रसाद (45) की मौत करंट लगने से हो गई। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। राजू राम की मौत खेत में पटवन के दौरान मोटर को तार से जोड़ने के दौरान करंट लगने से हो गई। जबकि कृष्णा की मौत घर के नर्मिाण में पिलर लगाने के लिए छड़ को खड़ा करने के दौरान बिजली के तार से सटने के कारण हो गई। लौरिया से मिली जानकारी के अनुसार राजू राम गांव के एक व्यक्ति के खेत में पटवन करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें ग्रामीण जख्मी अवस्था में लेकर लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकत्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं महछी गांव निवासी कृष्णा को शनिवार की सुबह में छड़ खड़ा कर...