बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया। लौरिया रामनगर सड़क में लचका के समीप पेड़ से बाइक टकराने से घायल लालसरेया निवासी आदत्यि कुमार (17) की मौत हो गई है । आदत्यि की मौत मंगलवार की दोपहर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में हुई है । परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है । वही इस दुर्घटना में घायल हरिवाटिका चौक निवासी प्रियेश कुमार (16)की चिकत्सिा मोतिहारी में हो रही है । विदित हो की प्रियेश, आदत्यि व अभिषेक कुमार सोमवार की सुबह बाइक से अपने घर से रामनगर में शिव मंदिर जा रहे थे । इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी । जिसमे तीनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...