बगहा, जनवरी 28 -- लौरिया। थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के शेरा फुलवरिया गांव के गामा साह के पुत्र संतोष साह (40) की मौत असम में पैर फिसलने से हो गई। सोमवार को जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। इस बाबत मृतक के फुफेरे भाई मनु कुमार ने बताया कि वह और संतोष असम में कोकराझार शहर के एनसीआर बिलडिंग में पेंटर का काम करते थे। संतोष एक माह पहले ही कोकराझार में मजदूरी करने आया था। वह बीते 25 जनवरी को रात के साढ़े 10 बजे बाथरूम गया ,जहां उसका पैर फिसलने से माथा के बल गिर गया और उसका पीछे का माथा फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...