नई दिल्ली, मई 9 -- आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते नौ मई को लखनऊ में होने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच भी स्थगित हो गया है। इसके बाद आरसीबी और एलएसजी मैच के टिकटों के पैसे लौटाए जा रहे हैं। लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक आज और स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजी और प्रमुख हितधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण आईपीएल को शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई ने कहा कि जब देश आतंकी हमले का जवाब देने के साथ सरहद पार से अनुचित आक्रमण का सामना कर रहा है, ऐसे में राष्ट्रहित सर्वोपरि है । हफ्ते भर के लिए स्थगित है आईपीएलजम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेता...