पाकुड़, अगस्त 11 -- प्रखंड अंतर्गत बाबुदाहा पंचायत के लौगांव गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा, जिसके बाद बिजली बहाल हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया था। जिससे पूरे गांव में अंधकार छा गया और ग्रामीणों को बिजली की सुविधा से वंचित होना पड़ा। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी से संपर्क किया और अपनी परेशानी से अवगत कराया। उपासना मरांडी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और मामले में त्वरित कारवाई करने का आग्रह किया। उनकी पहल और प्रयासों से बहुत ही कम समय में गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया और बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई। ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के त्वरित प्रयास और जन...