मधुबनी, फरवरी 17 -- खुटौना थाना के छर्रापट्टी के निकट मोबाइल झपटा मार गिरोह के एक बदमाश को ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। धराये व्यक्ति की पहचान एकडारा गांव के मो. लूकमान के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी। इस मामले में गौरी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में दर्शायी है कि वह अपनी पुत्री के साथ साइकिल से गेहूं का खेत पटवन करने गई थी। लौटने के क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। लेकिन वह शोर मचाने लगी, इस क्रम में बाइक पर सवार एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया। आस पड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...