मधुबनी, मई 19 -- रविवार को हुई झमाझम बारिश से प्रखंड के कई सड़कों और मोहल्लों का नजारा बदल गया है। सड़क पर इतना जलजमाव हो गया है कि लोगों को पैदल चलने में भी असुविधा हो रही है। लौकही प्लस टू स्कूल का मैदान और थाना परिसर में भी बारिश का जलजमाव हो गया है। थाना के सामने वाली सड़क, प्लस टू हाइस्कूल के करीब से गुजरकर जाने वाली सड़क पर भारी मात्रा में जल जमा हो गया है। बतादें कि अभी उतनी बारिश नहीं हुई है बावजूद इन जगहों की स्थिति नारकीय सी हो गई है। जल निकासी के लिए इन क्षेत्रों में नाले नहीं है। आस पड़ोस के लोगों ने जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...