बगहा, मई 18 -- बैरिया। बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के सामने गंडक नदी में रविवार की दोपहर में एक युवक का उपलाता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। ग्रामीण गंडक उस पार से खेती बारी कर लौट रहे थे, तभी गंडक के किनारे शव पर उनकी नजर पड़ी। शव की पहचान नहीं हो पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...