हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी में लो वोल्टेज से समाधान की मांग के लिए स्थानीय लोगो ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि लंबे समय से विभाग समाधान नही कर रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर पार्षद मनोज जोशी, पान सिंह, हरीश जोशी, अशोक, सूरज जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...